Business

Responsive Ads Here

Thursday, 21 May 2020

2021-2022 में रिलीज़ होने वाली फिल्में | Films to be released in 2021-2022

Films to be released in 2021-2022upcoming movies in hollywoodupcoming movies bollywoodupcoming movies in the worldupcoming movies list upcoming movies 2022upcoming movies all timeMovies coming after lockdown | 20 next movies | 20 upcoming movies

Laxmmi Bomb 2020

1. Laxmmi Bomb 2020 

2. Radhe

3. Chhalaang

4. Nikamma

5. Khaali Peeli

6. Artemis Fowl

7. Bunty Aur Babli 2

8. Mumbai Saga

9. Thalaivi

10. Free Guy

11. Shershaah

12. Ghostbusters: Afterlife


14. TENET


16. The SpongeBob Movie: Sponge on the Run

17. Shamshera
18. Coming 2 America

19. Wonder Woman 1984

20. Bhuj: The Pride of India

इन फिल्मो की कहानिया जानने के लिए हमारी वेबसाइट Filmibate को फॉलो कर लिजिए।

और भी फिल्मे आने वाली है। तो फॉलो कर लेना। 

Monday, 18 May 2020

सैफ अली खान की आनेवाली फिल्में, कर सकती है 300 करोड़ की कमाई

जी हा दोस्तों हम बात कर रहे है मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की। 2021 में सैफ अली खान की वापसी होने वाली है। सैफ अली खान काफी समय से बॉलीवुड में नजर नहीं आए है। लेकिन आज हम सैफ की उन तीन फिल्मो की बात करने वाले है जो 2021 में आने वाली है। और फिल्मो से जुड़ी नई जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो कर लीजिए। तो चलिए आगे की बात शुरु करते है।

ये फिल्में तोड़ देगी बाहुबली का रिकॉर्ड
Upcoming films of Saif Ali Khan, can earn 300 crores
vikram vedha remake
upcoming movie 2021
3. भूत पुलिस (Bhoot Police)
bhoot police
इस फिल्म को पवन किरपालनी के निर्देशन में बनाई जा रही है। शायद यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सैफ अली खान किस किरदार को निभाने जा रहे है यह अभी तक पता नही चला है। लेकिन इस फिल्म में सैफ के साथ अली फ़जल और फातिमा सना शेख भी एक ख़ास रोल में नज़र आने वाले हैं। फिल्म मेकर्स इस फिल्म को जुलाई 2021 में रिलीज़ कर सकते हैं।

2. गो गोआ गॉन-2 (Go Goa Gone 2)
Go Goa Gone 2
इस फिल्म को दिनेश विजान के निर्देशन में बनाई जा रही हैं। 2013 में इस फिल्म पहला पार्ट आया था. अब दिनेश विजान इसके दूसरे पार्ट को बनाने जा रहे है। इस फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय कुमार और कुणाल खेमू  एक खास रोल में नजर आने वाले है। 2013 में यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म को शायद 2021 के एन्ड में रिलीज़ किया जायेगा।

1. विक्रम वेधा रिमेक (Vikram Vedha Remake)
Vikram Vedha Remake hindi hd
2017 साउथ में तमिल फिल्म में विक्रम वेधा रिलीज़ हुई थी। जो साउथ में 2017 की सुपरहिट फिल्म थी। अब बॉलीवुड में विक्रम वेधा की हिन्दी रिमेक बनने वाली हैं। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में सैफ अली खान और आमिर खान नजर आने वाले है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर सकती है। यह फिल्म 2021 में रिलीज़ होने वाली है।

बस तो फिर ऐसी ही Filmibate जानने के लिए हमारी वेबसाइट को follow कर लीजिए।


और फिल्मों जुडी आने वाली अपडेट के लिए और नई-नई बातें जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को follow कर लीजिए। 
follow करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 👇

Sunday, 17 May 2020

2021 बॉलीवुड की 2 धमाकेदार फिल्में

आप सभी को पता होगा की अभी तो लॉकडाउन चल रहा है। फिर भी लोगो को इन दो फिल्मो की रिलीज़ का इन्तजार है। इन मैसे एक फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। और आप इस पोस्ट को दूसरी भाषा में पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर दिया गया google translate का उपयोग कर सकते है। 

1. गोलमाल 5 (Golmaal 5)
golmaal 5
इस फिल्म के पहले चार पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था। इस लिए रोहित शेट्टी गोलमाल 5 को बनाने की तैयारी कर रहे है। सूत्र के अनुसार इस फिल्म को मल्टीस्टार कॉमेडी फिल्म बताई गई हैं। इस फिल्म में शायद अजय देवगन के साथ तुषार कपूर, क्रुणाल खेमू,अरशद वारसी और आलिया भट्ट जैसे कलाकार नजर आने वाले है। पहली चार फिल्म की तरह ही इस फिल्म की कहानी दमदार, शानदार और कॉमेडी से भरपूर होगी। इस फिल्म को 2021 के एन्ड में रिलीज़ किया जा सकता है। 

2. बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)
bachchan pandey
साजिद नाडियाडवाला और फरहाद समजी के निर्देशन में इस फिल्म को बनाया गया है। अभी तो इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। बच्चन पण्डे फिल्म को एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और उनके साथ में कृति सेनन भी एक खास किरदार में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म के कुछ पोस्टर भी गूगल पर अपलोड किए गए हैं। 

और फिल्मो से जुड़ी ज्यादा नई जानकारी यो के लिए हमारी वेबसाइट को follow कर लीजिये। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रो को शेयर करे।

धन्यवाद !

बस तो फिर ऐसी ही Filmibate जानने के लिए हमारी वेबसाइट को follow कर लीजिए।


और फिल्मों जुडी आने वाली अपडेट के लिए और नई-नई बातें जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को follow कर लीजिए।

follow करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 👇
free movie

संजय दत्त की होगी वापसी, आने वाली 5 फिल्में। Sanjay Dutt will return, 5 films to come.

संजय दत्त की होगी वापसी, आने वाली 5 फिल्में। Sanjay Dutt will return, 5 films to come.

आप सभी को पता होगा की संजय दत्त काफी टाइम से bollywood में कोई भी फिल्म में नजर नहीं आए है। वो आखरी बार कलंक फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ काम करते नजर आए थे। इस फ़िल्म के बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।
kgf 2
लेकिन आपको बता दे की, इस साल यानि की 2020 - 2021 में संजय दत्त की Back To Back 5 फिल्में आनेवाली है। तो चलिए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं।

5. सड़क 2 (Sadak 2)
Sadak 2) movie download
इस फिल्म की ज्यादा बात करे तो यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। Sadak 2 को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे है। Sadak 2 फ़िल्म के किरदार की बात करे तो इस फिल्म में संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर के साथ आलिया भट्ट और पूजा भट्ट नज़र आने वाली हैं। इस फ़िल्म की ज्यादा बात करे तो यह फिल्म जुलाई 2020 को रिलीज़ होने वाली हैं।

4. तोरबाज (Torbaaz)
Torbaaz in hindi movie
इस फ़िल्म को गिरीश मलिक डायरेक्ट कर रहे है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। Torbaaz फिल्म में संजय दत्त सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरु हुई थी। इस(Torbaaz) फिल्म की आने वाली अपडेट के लिए हमें फॉलो कर लेना।

3. शमशेरा (Shamshera)
Shamshera hd
इस फिल्म को एक एक्शन एडवेंचर फिल्म बताई जा रही हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी नज़र आने वाली हैं। Shamshera फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। Shamshera फिल्म को आदित्य चोपड़ा के द्वारा निर्मित किया गया हैं। इस फिल्म को यशराज फिल्म द्वारा बनाया जा रहा हैं। यह फिल्म हिन्दी, तेलुगु और तमिल जैसी भाषा में रिलीज़ होने होने वाली है। Shamshera फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज़ होने वाली है।

2. भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)
Bhuj: The Pride of India 2020
Bhuj: The Pride of India फिल्म को अभिषेक दुधैया के द्वारा डायरेक्ट किया गया है. यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म की कहानी की बात करे तो, 1971 के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित हैं। इस फिल्म में  संजय दत्त, अजय देवगन, शरद केलकर, अम्मी विर्क, सोनक्षी सिन्हा, पवन शंकर,नोरा फतेही और प्रणिता सुभाष आदि नज़र आने वाले है। इस(Bhuj: The Pride of India) फिल्म का टोटल बजेट 80-100 करोड़ के बिच में बताया जा रहा है।

1. केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)
KGF Chapter 2 in hindi hd
इस फिल्म के लिए सभी लोग इंतजार कर रहे है। क्योकि KGF Part 1 ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। और इस फिल्म का पार्ट टु आने वाला है। और Kgf chapter 2 फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल करने वाले है. इसलिए यह फिल्म अभी काफी चर्चा में है। यह फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज़ होने वाली है।


बस तो फिर ऐसी ही Filmibate जानने के लिए हमारी वेबसाइट को follow कर लीजिए।


और फिल्मों जुडी आने वाली अपडेट के लिए और नई-नई बातें जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को follow कर लीजिए। 

follow करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 👇

Tuesday, 12 May 2020

विलेन के कारण हिट हो सकती है ये 3 फिल्में, नंबर 1 को मिले 70 करोड़ रुपए

तो Friends स्वागत है आपका fimlibate पर, आप सभी को पता होगा की बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी बनती है जिनमें विलेन के रोल की वजह से फिल्म सुपरहिट या तो ब्लॉकबस्टर बन जाती है। तो आज हम आपको  बताएंगे आखिर कौन है वो Bollywood Actor जिसे 70 करोड़ रुपए की फ़ीस मिलने वाली हैं। आज आपको हम तीन फिल्मो के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप ये पोस्ट को दूसरी भाषा में पढ़ना चाहते है तो google translate का ऑप्शन दिया गया है. वहाँ से भाषा बदल सकते हैं।

3. केजीएफ 2 (KGF - 2)
KGF Chapter 2
केजीएफ जब हिन्दी में रिलीज़ हुई तो वो 2020 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित हुई। आपको पता होगा की KGF पार्ट 1 में आधी कहानी ही दिखाए गई हैं। बाकि की कहानी KGF Chapter 2 में दिखाई जाएँगी, केजीएफ 2 में विलेन के रोल के लिए संजय दत्त को चुना गया हैं। फिल्म में संजय दत्त का नाम अधीरा है, वैसे फिल्म की शूटिंग ख़तम होने को आई है। ये फिल्म October 2020 में रिलीज़ होने वाली है।

2. राधे (Radhe)
radhe movie 2020
राधे फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे है जिसमें सलमान खान हीरो का रोल कर रहे है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा को विलेन का रोल मिला है. वैसे रणदीप हुड्डा पहले किक तथा सुल्तान फिल्म में सपोटिंग भूमिका में नजर आ चुके है। राधे में रणदीप हुड्डा के अलावा और भी विलेन होंगे, लेकिन रणदीप हुड्डा मेन विलेन ही होंगे। वैसे Youtube पर राधे का टीज़र रिलीज़ हो गया है।

तो अब फाईनली बात करने वाले है जिसे मिले 70 करोड़

1. विक्रम वेधा रीमेक (Vikram Vedha Remake)
vikram vedha remake
विक्रम वेधा 2018 में तमिल में रिलीज़ हुई थी। जो की तमिल की सुपरहिट फिल्म थी। अब उस फिल्म की हिन्दी रीमेक बनने वाली है। इस फिल्म में सैफ अली खान हीरो का रोल करने वाले है। तो साथ में आमिर खान विलेन का रोल निभाने जा रहे है। इस रोल के लिए आमिर खान ने प्रोड्यूसर से करीब 70 करोड़ रुपए चार्ज किये हैं। अभी आमिर खान फ़िलहाल लाल चढ़ा की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिर वो इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे।

तो क्या आपको इन बातों के बारे में पता था, और ऐसी नई - नई जानकरी के लिए आप हमारे Facebook पेज को फॉलो कर सकते है। और फिल्मों से जुड़ी नई अपडेट के लिए FOLLOW FOR NEW UPDATE टाईटल के नीचे आपको follow बटन मिलेगा, वहाँ पे क्लिक करने से आपको नए पोस्ट की Notification सबसे पहले मिल जाएगी।