Business

Responsive Ads Here

Sunday, 17 May 2020

संजय दत्त की होगी वापसी, आने वाली 5 फिल्में। Sanjay Dutt will return, 5 films to come.

संजय दत्त की होगी वापसी, आने वाली 5 फिल्में। Sanjay Dutt will return, 5 films to come.

आप सभी को पता होगा की संजय दत्त काफी टाइम से bollywood में कोई भी फिल्म में नजर नहीं आए है। वो आखरी बार कलंक फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ काम करते नजर आए थे। इस फ़िल्म के बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।
kgf 2
लेकिन आपको बता दे की, इस साल यानि की 2020 - 2021 में संजय दत्त की Back To Back 5 फिल्में आनेवाली है। तो चलिए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं।

5. सड़क 2 (Sadak 2)
Sadak 2) movie download
इस फिल्म की ज्यादा बात करे तो यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। Sadak 2 को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे है। Sadak 2 फ़िल्म के किरदार की बात करे तो इस फिल्म में संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर के साथ आलिया भट्ट और पूजा भट्ट नज़र आने वाली हैं। इस फ़िल्म की ज्यादा बात करे तो यह फिल्म जुलाई 2020 को रिलीज़ होने वाली हैं।

4. तोरबाज (Torbaaz)
Torbaaz in hindi movie
इस फ़िल्म को गिरीश मलिक डायरेक्ट कर रहे है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। Torbaaz फिल्म में संजय दत्त सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरु हुई थी। इस(Torbaaz) फिल्म की आने वाली अपडेट के लिए हमें फॉलो कर लेना।

3. शमशेरा (Shamshera)
Shamshera hd
इस फिल्म को एक एक्शन एडवेंचर फिल्म बताई जा रही हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी नज़र आने वाली हैं। Shamshera फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। Shamshera फिल्म को आदित्य चोपड़ा के द्वारा निर्मित किया गया हैं। इस फिल्म को यशराज फिल्म द्वारा बनाया जा रहा हैं। यह फिल्म हिन्दी, तेलुगु और तमिल जैसी भाषा में रिलीज़ होने होने वाली है। Shamshera फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज़ होने वाली है।

2. भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)
Bhuj: The Pride of India 2020
Bhuj: The Pride of India फिल्म को अभिषेक दुधैया के द्वारा डायरेक्ट किया गया है. यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म की कहानी की बात करे तो, 1971 के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित हैं। इस फिल्म में  संजय दत्त, अजय देवगन, शरद केलकर, अम्मी विर्क, सोनक्षी सिन्हा, पवन शंकर,नोरा फतेही और प्रणिता सुभाष आदि नज़र आने वाले है। इस(Bhuj: The Pride of India) फिल्म का टोटल बजेट 80-100 करोड़ के बिच में बताया जा रहा है।

1. केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)
KGF Chapter 2 in hindi hd
इस फिल्म के लिए सभी लोग इंतजार कर रहे है। क्योकि KGF Part 1 ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। और इस फिल्म का पार्ट टु आने वाला है। और Kgf chapter 2 फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल करने वाले है. इसलिए यह फिल्म अभी काफी चर्चा में है। यह फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज़ होने वाली है।


बस तो फिर ऐसी ही Filmibate जानने के लिए हमारी वेबसाइट को follow कर लीजिए।


और फिल्मों जुडी आने वाली अपडेट के लिए और नई-नई बातें जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को follow कर लीजिए। 

follow करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 👇

No comments:

Post a Comment