Business

Responsive Ads Here

Friday, 8 May 2020

बाहुबली से भी धमाकेदार मानी जा रही है ये 8 फिल्में, नं. 1 तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड

These 8 films are also being considered as a hit with Bahubali. no.1 can break all records
These 8 films are also considered to be bang with Bahubali, no. 1 will break all records

बाहुबली भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी, ये किसने सोचा था। जबकि ये पहली ऐसी फिल्म है, जिसने भारत में सबसे पहेले1000 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस पोस्ट में हम आने वाली उन 8 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें दर्शक बाहुबली से भी ज्यादा धमाकेदार मान रहे है। तो चलिए जानते है उन 8 फिल्मों के बारे में।
Tag
2021 upcoming movies bollywood , movie in 2021 , movie in 2021 trailers , bollywood news , rrr , dhoom 4 , krish 4 , kgf 2 , krish 4 full movies 2020 , dhoom 4 trailer , filmibate

8. धूम 4 (Dhoom 4)
यशराज फिल्म्स धूम फ्रेंचाइजी के dhoom part 4 को बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए उन्होंने अक्षय कुमार को पहले से ही फाइनल कर लिया है। अक्षय कुमार इस फिल्म में चोर की भूमिका निभाने जा रहे है, फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभी तक किसी दुसरे बड़े कलाकार को फाइनल नही किया गया है। लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि अप्रैल महीने में बाकी कलाकारों का भी नाम सामने आ सकता है। ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन वाली फिल्म होने वाली है। वैसे अब तक के धूम के 3 पार्ट में अभिषेक बच्चन पुलिस की भूमिका के दिखे गए है। धूम 4 की बात करे तो अभी उनके रोल का पता नहीं चला है।

7. क्रिश 4 (Krish 4)
क्रिश के पहेले तीन पार्ट सुपर हिट साबित हुए है। (Krish 4) ऋतिक रोशन की इस फिल्म की एनाउंसमेंट हुए काफी समय बीत चुका है, जबकि अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार नही हो पाई है। लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरु हो जाएगी, इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजित दीपिका पादुकोण को देखा जा सकता है।राकेश रोशन इस फिल्म को 250 करोड़ के एक बिग बजट में बनाने वाले है।

6. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी मच अवेटेड फिल्म है, जिसके रिलीज का दर्शक पिछले 2 सालों से इंतजार कर रहे है। लेकिन अभी तक फिल्म की कहानी के बारे पता नहीं चला है। वैसे फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव हो चुका है, जबकि अब ये फिल्म इस साल दिसंबर महीनें में रिलीज होने वाली है। फिल्म हिंदी भाषा समेत तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, नागार्जुन, आलिया भट्ट और मौनी राय जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है।

5. महावीर कर्ण (Mahaveer Karna)
इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विक्रम नजर आने वाले है। उनकी ये फिल्म महाभारत पर आधारित है। जिसमें वो कर्ण की भूमिका निभाने जा रहे है। फिल्म मेकर्स इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ खर्च करने वाले है। वैसे फिलहाल ये फिल्म की शुटिंग अभी कुछ समय से बंद हो गई है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि उनकी आने वाली कोबरा फिल्म रिलीज होने के बाद वो इस फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे।

4. इंडियन 2 (Indian 2)
रोबोट और 2.0 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एस शंकर कमल हासन को लेकर अपनी हिट फिल्म इंडियन का दूसरा पार्ट यानी Indian 2 बनाने जा रहे है। ये फिल्म उनकी पिछली फिल्मों की तरह एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। वैसे फिल्म को लगभग 200 करोड़ के बिग बजट में बनाया जा रहा है, फिल्म में रकुल प्रीत और काजल अग्रवाल को भी देखा जाएगा। ये फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है।

3. मरक्कर (Marakkar)
ये मलयालम सिनेमा की  सबसे एक्सपेंसिव फिल्म है, जो एक साथ पाँच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है, लेकिन फिल्म कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन हो गई है। इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ सुनील शेट्टी, अर्जुन सरजा, कीर्ति, सुरेश, कल्याणी प्रियदर्शन और सुदीप जैसे बड़े सितारें भी नजर आएंगे।

2. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2)
इसे 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म कहा जा रहा है, क्योंकि हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम सभी भाषाओं में इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक इंतजार कर रहे है। क्योंकि KGF का पार्ट 1 2019 में ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। इसिलिए KGF 2 दर्शक इंतजार कर रहे है। KGF 2 फिल्म पाँचों भाषाओं में एक बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी को भी देखा जाएगा। फिल्म में संजय दत्त विलेन बनने का रोल करने वाले है, जबकि संजय दत्त की वजह से दर्शक इस फिल्म का और भी ज्यादा इंतजार कर रहे है। वैसे ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन अब लोकडाउन के चलते शायद ये फिल्म 2020 के end में रिलीज़ होगी।  

1. ट्रिपल आर (RRR)
बाहुबली 2 जैसी धमाकेदार फ़िल्म को बनाने वाले एस एस राजमौली ही थे। एस एस राजमौली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट को देखा जाएगा। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है, बाहुबली 2 के बाद निर्देशक एस एस राजमौली की हर तरफ एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है। जिससे दर्शक उनकी इस फिल्म के लिए भी काफी उत्सुक है, जबकि इस फिल्म में 3 बड़े सुपरस्टार नजर आने वाले है। फिल्म का बजट व स्टारकास्ट को देखते हुए इस फिल्म को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वैसे फिल्म अगले साल 8 जनवरी यानी 2021 को रिलीज होने वाली है।

और इस फिल्म की आनेवाली अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को फोलो करे| तो दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट कर के बताए और पोस्ट अगर अच्छा लगा तो लाइक करना बिल्कुल ना भूलें हैं।
और आपको क्या लगता है कौनसी फिल्म बाहुबली 2 का रेकोर्ड तोड़ेगी। हमें कमेंट कर के जरुर बताए.......

1 comment: