Business

Responsive Ads Here

Saturday, 9 May 2020

2020 में बनी एक ही कहानी पे फिल्में। किस एक्टर को कितने मिले

Films in the same story made in 2020. Which actor got how many
Tag
bhool bhulaiyaa 2 , bollywood news , bollywood , new movie , radhe , rrr , 2020 , baaghi 3 full movie , filmibate

khalipili
ईशान खट्टर और विजय देवरकोंडा की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों की कहानी एक ही है। फिल्म की बात करे तो ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पिली' और विजय देवरकोंडा की सुपरहिट फिल्म 'टैक्सीवाला' की कहानी एक ही है... फिर भी उनको मिली फीस में काफी अंतर है जैसे ईशान को 'खाली पिली' फिल्म के लिए 50 लाख रुपए की फीस मिली है जबकि विजय देवरकोंडा को इसी कहानी की फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की फीस मिली थी।

bhool bhulaiyaa 2
जैसे आप सबको पता होगा की इस साल कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' आने वाली है। फिल्म की कहानी की बात करे तो भूल भुलैया फिल्म, मलयालम फिल्म की 'Manichitrathazhu' फिल्म की कहानी पर बनाई गई थी। ऐसे ही 'भूल भुलैया 2' को 2010 में रिलीज़ कन्नड़ फिल्म 'Aptharakshaka' जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उसकी कहानी पर बनाई जा रही है. जिसके हीरो विष्णुवर्धन थे। विष्णुवर्धन को इस फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की फीस मिली थी. जबकि कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 2 फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपए की फीस मिलने वाली है।

baaghi 3 full movie
इस साल 'बागी 3' रिलीज़ हुई है जिसमें टाइगर श्रॉफ ने हीरो का रोल किया था। ये फिल्म तमिल फिल्म 'वेट्टई' की रीमेक है। इस फिल्म में आर्य एक्शन करते दिखें गए है. यहाँ भी दोनों के फिल्म की कहानी सेम है, आर्य को इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए मिले थे जबकि टाइगर को 8 करोड़ रुपए की फीस मिली थी।

tadap full movie
इस साल 2020 में रिलीज़ होने वाली फिल्म 'तड़प' से अहान शेट्टी डेब्यू करेंगे. अहान शेट्टी को आप नहीं जानते तो आपको बता दे की अहान शेट्टी यानी सुनील शेट्टी के बेटे। तड़प फिल्म की कहानी की बात करे तो 2018 में आई रोमेंटिक थ्रिलर फिल्म आर एक्स 100 फिल्म के कांसेप्ट पे बनने वाली है। और ये फिल्म 2018 में सुपरहिट साबित हुई थी। अहान के साथ कार्तिकेय की फिल्म भी आने वाली है. दोनों के फिल्म की कहानी सेम ही है। लेकिन दोनों की फीस में काफी अंतर है. अहान को इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपए की फीस मिली है. और कार्तिकेय को इस फिल्म के लिए 80 लाख रुपए की फीस मिली थी।

तो दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों को शेयर करे। और राधे फिल्म की अपडेट के लिए FOLLOW FOR NEW UPDATE पे हमें फॉलो करे। 

और आप किसी फिल्म के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरुर बताए। 

No comments:

Post a Comment